लोहरदगा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर पूरे देश में अघोषित रूप से एक युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में कोरोना वॉरियर्स आगे आकर लोगों को ना सिर्फ जागरूक कर रहे हैं, बल्कि उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने को लेकर लोहरदगा के लोकगीत कलाकारों ने एक प्रयास किया है. उन्होंने अपने गीत के माध्यम से लोगों से अपील की.
बता दें कि लोक कलाकारों ने अपने गीत के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए समाज को संक्रमण से बचाने के लिए काम कर रहे पुलिस के जवान, पदाधिकारी, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी, सब्जी और फल बेचने वाले लोग सहित तमाम ऐसे लोगों का जिंदाबाद किया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने को लेकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के रहने वाले इन लोकगीत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मोहित कर दिया. इन कलाकारों का नेतृत्व झारखंड के जाने-माने लोकगीत कलाकार धनेश लोहरा ने किया. धनेश के नेतृत्व में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया गया. लोग इनकी गीतों को सुनकर झूम रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह गीत तेजी से वायरल हो रहा हैं. लोगों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है.