लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के संलिप्तता विगत दिन फुलझर नहर निर्माण कार्य योजना में बाधा डालने में रही है. घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई थी.
11 करोड़ रुपए की योजना बंद कराया थाबता दें कि सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़ार आम बगीचा के पास फुलझर नहर नाला निर्माण कार्य में विगत 12 जून को पीएलएफआई के नक्सलियों ने पहुंचकर 11 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से हो रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया था. इस घटना को लेकर विगत 14 जून को योजना कार्य से जुड़े ऑपरेटर त्रिलोकी यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-बेटी को करता था परेशान, समझाने पर नहीं माना तो मां ने सरेआम कर दी मजनू की धुनाई
घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो चुकी थी
एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पीएलएफआई नक्सली किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव निवासी प्रमोद भगत, रवि भगत, सुधीर भगत, शशी भगत और कृष्णा लोहरा को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी नक्सलियों ने निर्माण कार्य में बाधा डालने को लेकर अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने पीएलएफआई के एरिया कमांडर संदीप के नेतृत्व में इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पीएलएफआई नक्सली कमांडर संदीप की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.