झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अचानक धू-धूकर जलने लगी बाइक, इलाके में मची अफरा-तफरी - bike burning

लोहरदगा के महावीर चौक के पास खड़ी बाइक में विस्फोट के बाद अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरी-तफरी का माहौल बन गया.

बाइक में लगी आग

By

Published : Apr 3, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:16 PM IST

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के महावीर चौक में अचानक एक बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी. लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग की तेज लपटों के कारण बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

बाइक में लगी आग

बताया जा रहा कि शहर के महावीर चौक में एक बाइक खड़ी थी. जिसमें अचानक से आग लग गई. बाइक धू-धूकर जलने लगी. लोगों कहना है कि बाइक में किसी तरह का विस्फोट हुआ. जिसके कारण लोग इधर-उधर भागने लगे. हादसे के बाद लोग काफी घबरा गए थे.

वहीं, मामले को शांत करने के लिए लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए दुकानों से फायर सेफ्टी और बाल्टी से पानी लाकर बाइक में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. कुछ लोगों ने बालू भी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. जिससे बाइक के कुछ हिस्सों को जलने से बचाया गया.

हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका की यह बाइक किसकी थी और उसमें आग कैसे लगी. वहीं, लोग मोटरसाइकिल के जलने को लेकर हैरान है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details