झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के राजनीतिक विवादों पर बोलने से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और सांसद का किनारा, दोनों ने की हेमंत सरकार की तारीफ - हेमंत सरकार की तारीफ

लोहरदगा में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू झारखंड के राजनीतिक हालातों पर बयान देने से बचते नजर आए. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के पार्टी नेताओं के खिलाफ तल्ख टिप्पणी और विधायक अंबा प्रसाद का सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने के मामले पर दोनों नेताओं ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि दोनों नेताओं ने हेमंत सरकार की तारीफ की.

ETV Bharat
नेताओं से मिलते रामेश्वर उरांव

By

Published : Jun 29, 2021, 4:24 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 4:31 AM IST

लोहरदगा:झारखंड में हाल के राजनीतिक हालातों को देखते हुए नेता बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं. खासकर कांग्रेस के अंदर जो घमासान मचा है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) भी खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं. वहीं देवघर एम्स के ओपीडी के उद्घाटन को लेकर हुए विवाद पर भी नेता काफी संभल कर बयान दे रहे हैं. लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी इन मामलों को लेकर काफी कम शब्दों में अपनी बात खत्म कर दी. दोनों ही नेता नेता इस मामले पर खुलकर बयान देने से बचते नजर आए.

इसे भी पढे़ं:इरफान के नेतृत्व में कांग्रेस के नाराज विधायकों ने की आलाकमान से मुलाकात, पूरे मामले पर ETV भारत से की बातचीत


सांसद ने दी विपक्ष को नसीहत
झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने जिला परिषदन में पत्रकारों से बात की. इस दौरान वित्त मंत्री और सांसद ने काफी संयम के साथ बयान दिए. जहां राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने विपक्ष को नसीहत दी. वहीं वित्त मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जो लोग आवाज उठा रहे हैं, उनसे ही पूछ लीजिए.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस में मचे घमासान पर कुछ बोलने से बचते नजर आए वित्त मंत्री

हाल के समय में विधायक इरफान अंसारी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पास जाकर अपनी बात रखी है. उन्होंने झारखंड कांग्रेस के नेताओं को लेकर भी तल्ख बयान दिए हैं, जिसके बाद से झारखंड में राजनीति गरमा गई है. वहीं दूसरी ओर विधायक अंबा प्रसाद ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. ऐसे में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पूरे मामले पर काफी सधा हुआ बयान देते नजर आए. मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में जो कुछ भी पूछना है, उनसे ही पूछिए.

इसे भी पढे़ं:प्रशासन के खिलाफ 6 घंटे तक विधायक अंबा प्रसाद करती रही विरोध, फिर भी आरोपियों को भेजा गया जेल

दोनों नेताओं ने की हेमंत सरकार की तारीफ

वहीं देवघर एम्स में ओपीडी के उद्घाटन को लेकर हुए विवाद पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि विपक्ष का काम होता है, सरकार के अच्छे काम में हाथ बटाना, जनता सब कुछ देख रही है, वह सब कुछ समझ रही है, यदि विपक्ष कुछ कर रहा है, तो जनता को भी उसका आभास है. दोनों ही नेताओं ने राज्य सरकार के कामकाज की प्रशंसा जरूर की, लेकिन विवादों पर कुछ कहने से बचते नजर आए. वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालातों पर बोलने से अपने आपको अलग रहने की कोशिश की. दोनों ही नेताओं ने साफ तौर पर पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Jun 29, 2021, 4:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details