लोहरदगा: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने बरवाटोली स्थित विधायक कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं से मुलाकात और उनके बयान को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी.
केंद्र सरकार के वादे पर भरोसा करना पड़ेगा
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार को सहयोग करने का भरोसा दिलाया है, यदि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र सरकार झारखंड सरकार की मदद करने को तैयार है तो फिर केंद्र सरकार के वादे पर भरोसा करना पड़ेगा, हम पहले से ही कह रहे थे कि झारखंड आदिवासी बहुल, गरीब और पिछड़ा राज्य है, हमें मदद की दरकार है, लेकिन अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला था, मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद झारखंड की स्थिति और यहां के मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही है, ऐसे में अब हम यह कह सकते हैं कि केंद्र सरकार की ओर से झारखंड सरकार को सहयोग दिया जाएगा.