झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की किस्मत बदलने मैदान में उतरी अभिनेत्री भाग्यश्री, 'मैंने प्यार किया' गाने पर खूब थिरके लोग - भाजपा नेता सुखदेव भगत

लोहरदगा में कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री लोहरदगा पहुंची. अभिनेत्री ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के पक्ष में वोट मांगा. भाग्यश्री की एक झलक पाने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, Film actress Bhagyashree
फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री

By

Published : Nov 26, 2019, 8:08 PM IST

लोहरदगाः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की प्रतिष्ठा लोहरदगा विधानसभा सीट पर लगी हुई है. यहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव खुद ही चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा नेता सुखदेव भगत, आजसू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में अपनी किस्मत बदलते हुए चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर कांग्रेस कोई भी कसर बाकी रखना नहीं चाहती है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस की ओर से लोहरदगा में चुनाव प्रचार के लिए सिनेस्टार भाग्यश्री को उतारा गया. भाग्यश्री ने लोहरदगा के दो अलग-अलग स्थानों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से वोट मांगा. कुडू प्रखंड के नवाटोली और भंडरा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाग्यश्री की एक झलक पाने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

भाग्यश्री ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के पक्ष में मतदान करते हुए बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की बात कही. भाग्यश्री के संबोधन से पहले कार्यक्रम स्थल में मैंने प्यार किया का गीत भी खूब बजा. जिस पर युवा थिरकते भी नजर आए. भाग्यश्री की एक झलक पाने को लेकर युवाओं की भारी भीड़ कार्यक्रम में पहुंच चुकी थी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: बाल-बाल बचे हेमंत सोरेन, दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा हेलीकॉप्टर

चुनाव प्रचार के दौरान भाग्यश्री ने कहा कि वह यहां पर रामेश्वर उरांव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आई हुई है. यहां के मतदाता यदि रामेश्वर गांव को चुनाव में जीत दिलाते हैं, तो वह फिर से आएंगी. भाग्यश्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए थे. इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी शामिल हुए. कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों युवाओं की भीड़ सबसे अधिक थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details