लोहरदगाः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की प्रतिष्ठा लोहरदगा विधानसभा सीट पर लगी हुई है. यहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव खुद ही चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा नेता सुखदेव भगत, आजसू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में अपनी किस्मत बदलते हुए चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर कांग्रेस कोई भी कसर बाकी रखना नहीं चाहती है.
कांग्रेस की ओर से लोहरदगा में चुनाव प्रचार के लिए सिनेस्टार भाग्यश्री को उतारा गया. भाग्यश्री ने लोहरदगा के दो अलग-अलग स्थानों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से वोट मांगा. कुडू प्रखंड के नवाटोली और भंडरा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाग्यश्री की एक झलक पाने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.