लोहरदगा:मेहनतकश किसान अपनी मेहनत का सही उपयोग करना जानते हैं. परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो, उसे अपने तरीके से ढालना उन्हें बखूबी आता है. ऐसा ही मामला है लोहरदगा का जहां गन्ने की पैदावार तो खूब हुई, पर लॉकडाउन की वजह से बिक्री नहीं होने के कारण किसानों मायूस हो गए, लेकिन फिर उन्होंने ऐसा तरीका निकाला जिससे उनकी मेहनत को सही दाम मिल सके.
लॉकडाउन के कारण जब किसानों के गन्ने की बिक्री नहीं हुई तो कई किसान अपनी फसल जलाने तक को विवश हो गए थे, लेकिन इन सबके बीच एक सकारात्मक खबर निकल कर यह भी आई है कि अब इन किसानों को गन्ने से गुड़ की मिठास मिल रही है. लोहरदगा के ग्रामीण क्षेत्र में परिस्थितियों से लड़ते हुए किसानों ने कुछ ऐसा रास्ता निकाला है कि उन्हें अब नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा. पहले सिर्फ जूस के लिए किसान गन्ने की बिक्री करते थे, लेकिन अब इसी गन्ने से गुड़ तैयार कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं.
नुकसान को मुनाफे में तब्दील करने की तरकीब
लोहरदगा जिले के भुजनियां गांव में भी काफी ज्यादा गन्ने की खेती होती है. यहां के किसानों को इस बार मुनाफे की उम्मीद काफी ज्यादा थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से परिस्थितियों ने करवट ली और गन्ना की खेती करने वाले किसानों को नुकसान सहना पड़ा. लोहरदगा में लगभग 1 हजार एकड़ में गन्ने की पैदावार होती है. इस बार भी काफी बेहतर पैदावार हुई थी. जब बिक्री नहीं हुई तो किसानों ने आग लगाना शुरू कर दिया था.