झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, सिंचाई के लिए लगा रहा था जुगाड़ - महुवरी गांव

लोहरदगा में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है. यह घटना कैरो थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि किसान इलेक्ट्रिक मोटर पंप से सिंचाई की जुगाड़ कर रहा था.

Farmer died due to electrocution in Lohardaga
लोहरदगा में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

By

Published : Aug 3, 2022, 11:22 AM IST

लोहरदगाः बिजली तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. यह हादसा कैरो थाना क्षेत्र के महुवरी गांव में हुआ है. बताया जा रहा है कि बारिश नहीं होने से खेत में लगे धान की फसल सुख रहा था. इसको लेकर किसान साधु उरांव सिंचाई के लिये इलेक्ट्रिक मोटर पंप लगाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःकरंट की चपेट में आकर दो किसानों की मौत, मोटर लगा कर नदी से कर रहे थे सिंचाई

जिले में बारिश नहीं होने से किसान काफी ज्यादा परेशान हैं. किसान किसी प्रकार से सिंचाई कर अपनी फसल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें पिछले एक महीने में बिजली करंट की चपेट में आने से छह किसानों की मौत हो चुकी है. इसमें कैरो थाना क्षेत्र में एक, बगडू थाना क्षेत्र में दो, किस्को थाना क्षेत्र में एक और सेन्हा थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मौसम साथ नहीं दे रहा है. खेत सुखा है या खेतों में लगे फसल सुख रहा है. इस स्थिति में किसान इलेक्ट्रिक मोटर से सिंचाई करने की जुगाड़ लगाते हैं. इसमें हल्की कोई गलती हुई तो करंट की चपेट में आ जाते हैं.

पुलिस ने बताया कि किसान इलेक्ट्रिक पंप को बिजली से कनेक्ट कर रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details