लोहरदगा: जिला के कैरो थाना क्षेत्र में एक गांव बसता है. जहां रहने वाले किसान खेती करके अपना गुजारा करते हैं. हर दिन की तरह आज भी गांव का एक किसान अपनी फसलों की सेवा करने खेत गया लोकिन, किसान को कहां पता था कि उस खेत में मौत उसका इंतजार कर रही थी. दरअसल, खेत में बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत (Farmer died in Lohardaga) हो गई. इस घटना से गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Farmer died in Lohardaga: खेतों में पटवन के लिए गए 23 वर्षीय किसान की मौत, गांव में मातम - Lohardaga News
लोहरदगा में एक युवा किसान की मौत (Farmer died in Lohardaga) हो गई. किसान खेतों में पटवन के लिए गया हुआ था, इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लोहरदगा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Farmer died in Lohardaga: खेतों में पटवन के लिए गए 23 वर्षीय किसान की मौत, गांव में मातम Farmer died in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15565844-96-15565844-1655283152670.jpg)
इसे भी पढ़ें:गुमला में वज्रपात से दो छात्रों की मौत, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा
घटना के बाद मौके पर पहंची लोहरदगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल (Lohardaga Sadar Hospital) भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक कैरो थाना क्षेत्र के टाटी निवासी धुचा उरांव का 23 वर्षीय पुत्र जलेश्वर उरांव उर्फ कार्तिक उरांव की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. जलेश्वर कोयल नदी किनारे अपने खेत में सब्जियों की सिंचाई के लिए पंप जोड़ने गया था, जहां वह बिजली के तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और लगभग दो साल की बेटी भी है. युवा किसान की मौत से पूरा परिवार बिखर गया.