लोहरदगा: करंट की चपेट में आने से लोहरदगा जिले में लगातार लोगों की जान जा रही है. इस कड़ी में फिर एक बार एक किसान का नाम जुड़ गया है. इस बार घटना कुडू थाना क्षेत्र का है. जहां खेत में काम कर रहे एक किसान की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है.
करंट की चपेट में आने से मौत
कुडू थाना क्षेत्र के कुंदो गांव में करंट की चपेट में आने से कुंदो गांव निवासी मंगरु मुंडा की मौत हो गई. बताया जाता है कि मंगरु मुंडा घर के आंगन में खर-पतवार को हंसुवा की सहायता से काट रहा था.