झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - हाईटेंशन तार

लोहरदगा जिले के भंडरा थाना अंतर्गत मसमानो साहू टोली गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 11 हजार का तार टूट कर रास्ते में गिरा हुआ था और किसान मवेशियों को लेकर रास्ते से गुजर रहा था. तभी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

किसान की मौत के बाद रोते परिजन

By

Published : Jul 27, 2019, 11:50 PM IST

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना अंतर्गत मसमानो साहू टोली गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. बताया जाता है कि मसमानो साहू टोली गांव निवासी ईश्वर साहू मवेशियों को लेकर खेत की ओर से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान 11 हजार का तार टूट कर रास्ते में गिरा हुआ था.

करंट से मौत
जिससे जमीन में करंट दौड़ रहा था. इसे ईश्वर देख नहीं पाया. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने ईश्वर को किसी तरह से तार से छुड़ा कर लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, जबरन गाड़ी में बैठा पांच लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में जुटी
जहां चिकित्सकों ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details