झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः करंट लगने से किसान की मौत, खेत में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा - Farmer died in Lohardaga

लोहरदगा में कैरो थाना क्षेत्र के चेरिमा गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है. लोहरदगा में पिछले एक सप्ताह के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से 3 किसान की मौत हो चुकी है. सिंचाई को लेकर बिजली पंप चलाने के लिए तार जोड़ने के क्रम में तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 किसान अब तक जान गंवा चुके हैं.

Farmer death due to electric shock in lohardaga
करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : Jul 22, 2020, 4:08 PM IST

लोहरदगा: जिला में एक बार फिर एक किसान की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई है. किसान सिंचाई के लिए अपने खेत की ओर गया हुआ था. तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिवार में मातम छा गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-दीपक प्रकाश ने ली राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ, मानसून सत्र में शिबू सोरेन करेंगे सदस्यता ग्रहण



परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
जिला में कैरो थाना क्षेत्र के चेरिमा गांव के शहादत मोड़ के पास सिंचाई के क्रम में बिजली के करंट की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत हो गई. बताया जाता है कि चेरिमा गांव का निवासी स्वर्गीय बरातू अंसारी के पुत्र असलम अंसारी (40 वर्ष) धान-रोपनी के लिए अपने खेत में पानी पटाने गया था. सिंचाई करने के लिए वह बिजली का तार जोड़ रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. आस-पास किसी के नहीं रहने वजह से वह तड़पने लगा. जिससे घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गई. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जाकर देखा तो असलम मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्री है. पत्नी सबिला खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. असलम अपने परिवार का खेती-बारी कर पालन-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. परिवार में वह अकेला कमाने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बता सिंचाई को लेकर बिजली पंप चलाने के लिए तार जोड़ने के क्रम में तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 किसान अब तक जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details