झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Explosives Recovered in Lohardaga: नक्सलियों को बड़ा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है. फिर एक बार सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक को बरामद किया है. गुप्त सूचना पर अभियान चलाते हुए घाटोपहाड़ से विस्फोटक बरामद किया गया है.

explosives recovered in lohardaga
explosives recovered in lohardaga

By

Published : Mar 29, 2022, 12:43 PM IST

लोहरदगा: जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन को फिर एक बार तगड़ा झटका लगा है. नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर जंगल में छिपाकर रखे गए विस्फोटक को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है. इस अभियान में जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ, बीडीडीएस, सैट आदि की टीम भी शामिल थी.

गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने की कार्रवाईःनक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जाने को लेकर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक को बरामद किया गया है. विस्फोटकों में चार बंडल कोडेक्स वायर शामिल है. यह इतना ज्यादा विस्फोटक है कि इससे काफी ज्यादा क्षति पहुंच सकती है. कोडेक्स वायर का इस्तेमाल लैंडमाइंस के लिए किया जाता है. एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, बीडीडीएसजे सीआरपीएफ 158 बटालियन और सैट के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. अभियान के दौरान सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में घाटोपहाड़ में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए चार बंडल कोडेक्स वायर को बरामद किया गया. हाल के समय में कई नक्सलियों के आत्मसमर्पण, गिरफ्तारी, नक्सलियों के मारे जाने, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद होने के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की कमर टूट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details