लोहरदगा: जिले के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. कार्यपालक अभियंता एक ठेकेदार से सड़क निर्माण योजना में कमीशन के नाम पर 17 हजार रुपए ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने उन्हें उनके कार्यालय में ही धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी भंडरा प्रखंड में एक पीसीसी पथ निर्माण योजना के ठेकेदार आशुतोष कुमार से कमीशन के रूप में 67 हजार रुपए की मांग की थी. ठेकेदार को बार-बार पैसों के लिए परेशान किया जा रहा था. तंग आकर ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता को 50 हजार रुपए दिए थे. इसके बाद भी कार्यपालक अभियंता 17 हजार रुपए के लिए ठेकेदार को तंग कर रहा था. थक हार कर ठेकेदार ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की थी. एसीबी की टीम ने पहले दंडाधिकारी की टीम बनाकर मामले की जांच के लिए भेजा. आरोप में सत्यता पाए जाने के बाद एसीबी की टीम बुधवार को लोहरदगा पहुंची थी, जैसे ही ठेकेदार में 17 हजार रुपए कार्यपालक अभियंता को दिए, वैसे ही एसीबी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को धर दबोचा.