झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार, ठेकेदार से ले रहे थे 17 हजार रुपये घूस

लोहरदगा में एसीबी की टीम ने कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. अमरेंद्र एक ठेकेदार से सड़क निर्माण योजना में कमीशन के नाम पर 17 हजार रुपए ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने उसे पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Executive engineer arrested taking bribe in lohardaga
कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2020, 4:02 PM IST

लोहरदगा: जिले के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. कार्यपालक अभियंता एक ठेकेदार से सड़क निर्माण योजना में कमीशन के नाम पर 17 हजार रुपए ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने उन्हें उनके कार्यालय में ही धर दबोचा.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी भंडरा प्रखंड में एक पीसीसी पथ निर्माण योजना के ठेकेदार आशुतोष कुमार से कमीशन के रूप में 67 हजार रुपए की मांग की थी. ठेकेदार को बार-बार पैसों के लिए परेशान किया जा रहा था. तंग आकर ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता को 50 हजार रुपए दिए थे. इसके बाद भी कार्यपालक अभियंता 17 हजार रुपए के लिए ठेकेदार को तंग कर रहा था. थक हार कर ठेकेदार ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की थी. एसीबी की टीम ने पहले दंडाधिकारी की टीम बनाकर मामले की जांच के लिए भेजा. आरोप में सत्यता पाए जाने के बाद एसीबी की टीम बुधवार को लोहरदगा पहुंची थी, जैसे ही ठेकेदार में 17 हजार रुपए कार्यपालक अभियंता को दिए, वैसे ही एसीबी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा: खनिज के अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर किया जब्त

एसीबी की टीम ने लगभग आधे घंटे तक कार्यपालक अभियंता से कार्यालय में पूछताछ की. इसके बाद उसे अपने साथ रांची ले गई है. हालांकि इस मामले में कार्यपालक अभियंता खुद को बेगुनाह बता रहे हैं. उनका कहना है कि ठेकेदार ने जबरन 17 हजार रुपए देकर उन्हें फंसाया है. एसीबी इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details