झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह, बच्चों ने भी लगाया मोदी-मोदी के नारे - ईटीवी भारत

लोहरदगा की धरती पर पीएम मोदी के आगमन को लेकर वहां के लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहां के लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे हैं. लोग बीजेपी के झंडों के साथ उनके समर्थन में खड़े दिख रहे हैं.

बच्चों के साथ समीर उरांव

By

Published : Apr 24, 2019, 11:05 AM IST

लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ता झंडा और बैनर के साथ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान बच्चे भी पीएम मोदी के नाम का नारा लगाते नजर आए.

देखें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा में बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुनने को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसपीजी की निगरानी में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पूरे पंडाल को वाटर प्रुफ तरीके से तैयार किया गया है.

इधर, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी नेता उनके स्वागत के लिए तैयार हैं. इस मौके पर राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता बताने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details