झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में दो नक्सली संगठनों के बीच मुठभेड़, कोई हताहत नहीं

लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित जोबांग थाना क्षेत्र के मक्का जंगल में रविवार को दो नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है. हालांकि किसी भी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है. मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच की है. नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया है.

Encounter between two Naxalite organizations in Lohardaga
नक्सली

By

Published : Aug 24, 2020, 1:47 AM IST

लोहरदगा: जिले में दो नक्सली संगठनों के बीच मुठभेड़ हुई है. हालांकि इस घटना में किसी भी और से कोई हताहत नहीं हुआ है. नक्सली संगठनों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान को तेज कर दिया गया है.

टीपीसी और जेजेएमपी नक्सली संगठन के बीच हुई मुठभेड़

लोहरदगा के नक्सल प्रभावित जोबांग थाना क्षेत्र के मक्का जंगल में रविवार को दो नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ की पुष्टि जोबांग थाना प्रभारी अनिल कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि बर्चस्व को लेकर टीपीसी और जेजेएमपी के हथियारबंद नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ की घटना हुई. जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल जोबांग थाना प्रभारी अनिल कुमार दलबल के साथ क्षेत्र में निकल गए.

यह भी पढ़ें- 2020 के अंत तक आएगी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री

मुठभेड़ स्थल पर जब जोबांग थाना पुलिस पहुंची, उसके पहले नक्सली वहां से निकल गए थे. जिसके बाद थाना प्रभारी ने क्षेत्र का जाएजा लिया और उग्रवादियों कि टोह में छापेमारी की. टीपीसी और जेजेएमपी नक्सली संगठन के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर संघर्ष हुआ था, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न हीं मुठभेड़ स्थल से कुछ सामान बरामद हुआ. मुठभेड़ की घटना को लेकर जोबांग थाना पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई है. लोहरदगा में लंबे समय के बाद नक्सली संगठन वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आपस में भिड़े हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details