लोहरदगाः जिला में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक घंटे तक कई राउंड गोलियां चली हैं. इसके अलावा सुरक्षा बलों के सर्च अभियान में कई हथियार भी बरामद होने की बात सामने आ रही है. लोहरदगा, लातेहार, गुमला के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों की हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा के जंगल में कई धमाकों की आवाज, दागे जा रहे मोर्टार और बम
लातेहार लोहरदगा सीमा पर स्थित जंगल में शुक्रवार को पुलिस और माओवादियों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुठभेड़ हुई. हालांकि खुद को कमजोर पड़ता देख माओवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. इधर मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि लातेहार लोहरदगा सीमा क्षेत्र स्थित नारायणपुर जंगल में माओवादी छुपे हुए हैं. इस सूचना पर लातेहार पुलिस माओवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. जंगल में छुपे माओवादी जैसे ही पुलिस को आता देखे वैसे ही माओवादियों के द्वारा फायरिंग आरंभ कर दी गयी, जवाब में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गयी. लगभग 1 घंटे तक फायरिंग होने के बाद माओवादी जंगल का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए.
इस अभियान में नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. लोहरदगा जिला के सीमावर्ती बोंडोबार हरकट्टा और लातेहार जिला के सीमावर्ती केदला टोली पेशरार सुरक्षित क्षेत्र में सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. इस घटना के बाद हथियार, कारतूस सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है. जिसके बाद नक्सली भागने की स्थिति में नहीं थे, नक्सली छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट कर भागने को विवश हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन के बाद एक इंसास राइफल, एक पिस्टल, 15 सौ चक्र एसएलआर, इंसास और थ्री फिफ्टिन के कारतूस, 13 आईईडी, 187 डेटोनेटर, 40 प्रेशर सीरीज, सात किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, एक हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रिक उपकरण एवं अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने अभियान के बाद सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के जूते, कपड़े, दैनिक उपयोग के सामान, डेटोनेटर, छोटे बच्चे की लर्निंग बुक, बिस्किट, बर्तन, पानी के कई बोतल, जार, पाउच, हथियार और भारी मात्रा में हजारों राउंड कारतूस बरामद किए हैं.
सर्च ऑपरेशन में बरामद हथियार और सामग्री सर्च अभियान जारीः लातेहार अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा जंगल को पूरी तरह घेर लिया गया है. लोहरदगा जिला की पुलिस से समन्वय बनाकर माओवादियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. यहां बता दें कि भाकपा माओवादियों के द्वारा इन दिनों लातेहार लोहरदगा सीमा क्षेत्र स्थित लोहरदगा जिला के पेशरार और जोबांग थाना क्षेत्र के जंगली इलाके को अपना आशियाना बनाया गया है. लोहरदगा पुलिस के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार माओवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिससे भयभीत होकर नक्सली लातेहार जिला के इलाके में शरण लेने के फिराक में हैं. लातेहार लोहरदगा सीमा क्षेत्र का इलाका घने जंगलों से घिरा है. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण उग्रवादियों के लिए यह इलाका काफी सुविधायुक्त माना जाता है.