झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया पांच लाख का इनामी बालक गंझू - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा के जंगल में बुधवार को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह घटना पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल की है. इस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू मारा गया है.

Naxalites in Lohardaga
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Feb 16, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 8:04 PM IST

लोहरदगाः सीआरपीएफ पिछले एक सप्ताह से जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहा है. बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है. यह घटना पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल के समीप हुई है. नाले में पानी लेने के लिए उतरे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू की. इसके जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से मोर्टार और बम से हमला किया गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हार्डकोर नक्सली और पांच लाख के इनामी बालक गंझू को मार गिराया है.

मारा गया इनामी नक्सली

बम और गोलियों की आवाज से लोहरदगा के जंगल थर्रा उठा है. बता दें कि नौ फरवरी से लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. इस दौरान कई बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हो चुका है. इस मुठभेड़ में इनामी नक्सली बालक गंझू मारा गया है. सुरक्षाबलों ने बालक गंझू के पास से एक हथियार और सामान बरामद किया गया है.

Last Updated : Feb 16, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details