लोहरदगा: जिले के जोबांग थाना अंतर्गत पहाड़गिरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर आमना-सामना हुआ है. फिर एक बार पुलिस की टीम ने नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. पुलिस बल के जवानों और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के एक कैंप ध्वस्त कर दिया है.
नक्सलियों की धरपकड़
मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख टीपीसी नक्सली अपना सामान छोड़कर घने जंगलों की ओर भाग खड़े हुए. पुलिस ने नक्सलियों के कैंप से दैनिक उपयोग के कई सामान भी बरामद किए हैं. नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. लातेहार और पलामू जिले में हाल के समय में नक्सली घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लातेहार पुलिस की टीम, झारखंड जगुआर की टीम के साथ लोहरदगा पुलिस के सहयोग से नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी.