लोहरदगाः लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. शनिवार को नक्सलियों का लगाया लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ. इस घटना में एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इसके बाद रविवार को फिर सुरक्षा बलों का नक्सलियों से सामना हुआ. सीआरपीएफ और नक्सली के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं.
लोहरदगा में तीन दिनों के भीतर तीसरी बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सैकड़ों राउंड चली गोलियां - बुलबुल जंगल में बुलबुल नाला
लोहरदगा में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस दौरान दोनों के बीच सैकड़ों राउंड गोलियां चली है. इस घटना में एक पक्ष को गोली लगी है. लेकिन किसे गोली लगी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में लैंडमाइन ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में बुलबुल नाला के समीप सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पिछले 72 घंटे के दौरान मुठभेड़ की यह तीसरी घटना है. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर नक्सली पीछे हट गए हैं. वहीं, सीआरपीएफ ने सर्च अभियान को और भी ज्यादा तेज कर दिया है. सीआरपीएफ हर स्थिति से निबटने को लेकर तैयार है. इसको लेकर हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाई पर रखा गया है. हेलीकॉप्टर लगातार पेशरार के जंगलों की ओर उड़ान भर रहा है. मुठभेड़ की इस घटना में किसी एक पक्ष को गोली लगने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है.