लोहरदगा: हाथियों के झुंड ने जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा और कुंदो अंबाटोली गांव में चार जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने ब्राह्मणडीहा गांव निवासी धनु महतो उर्फ रामदेव (55 वर्ष) को पटक-पटक कर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही भंडरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरु कर दी, साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया गया कि जंगली हाथियों के झुंड ने ब्राह्मणडीहा के अंगनु उरांव, कुंदो अंबाटोली के सानिया भगत, सोमनाथ भगत, चंपा भगत, पचुवा भगत, बंदी भगत के घर को भी बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया और घर मे रखे चावल और धान को चट कर गये. जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में भय का माहौल है.