लोहरदगाः सिंचाई के अभाव में खेती करने से वंचित रहने वाले किसानों के लिए बिजली विभाग की ओर से एक अच्छी खबर है. बिजली विभाग अब किसानों को बिजली आधारित मोटर पंप चलाने के लिए उनके खेतों तक बिजली पोल, तार और ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएगी. इसके लिए किसानों को बिजली विभाग में आवेदन देना होगा. तिलकामांझी ग्रामीण कृषि पंप योजना के तहत वैसे किसान जिनको कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है, वे विभाग में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जानकारी के अनुसार लोहरदगा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में इस आवेदन को जमा करना होगा. किसानों को आवेदन पत्र के साथ अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जमीन का रसीद और एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी जमा करना अनिवार्य है. इस योजना के तहत किसानों को डेढ़ एचपी, 2 एचपी और 3 एचपी तक के भार का सिंगल फेज का कृषि कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा.
ऐसे किसान जिनके पास खेती के लिए कुएं, तालाब और नदी तक पोल-तार और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं है, उनको बिजली आपूर्ति प्रमंडल को यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर आवेदन दे सकते हैं. इस योजना को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की निगरानी में यूबी टेक एजेंसी करा रही है. इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा आवेदन दिया जा सकता है.
दरअसल, अवैध रूप से कृषि कार्य के लिए सिंचाई पंप चलाने के मामलों पर रोक लगाने को लेकर विभाग ने यह कदम उठाया है. सरकार की इस योजना से किसानों को काफी फायदा होगा. अब तक किसान खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पाने की वजह से बेहतर खेती नहीं कर पाते थे, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक और मानसिक परेशानी भी बढ़ रही थी. ऐसे में इस योजना से खेतों तक बिजली पहुंचने से किसानों को काफी फायदा होगा.
किसानों को अब खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए परेशान नहीं होना होगा. बिजली विभाग किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम करेगी. इस बिजली से किसान मोटर पंप चला कर अपने खेतों में पटवन कर पाएंगे. अब तक किसानों को सिंचाई की समस्या से काफी परेशानी होती थी. इस योजना के तहत बेहद कम दर पर किसानों को बिजली की सुविधा मिलेगी.