लोहरदगा: शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड के 22 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली संकट आ गया है. बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. ऐसा लोहरदगा बिजली कार्यालय परिसर स्थित पावर ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर में आई खराबी की वजह से हुआ है. समस्या यह है कि तत्काल इस पावर ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सकता है. प्रमंडल स्तर पर इसकी सुविधा नहीं है. पावर ट्रांसफार्मर के लिए लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है. अब बिजली उपभोक्ता काफी ज्यादा परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा बिजली विभाग को झटके दे रही बारिश, पानी-पानी हो रहा दफ्तर
समस्या निराकरण को लेकर फरियाद लगा रहे अधिकारी
दरअसल, सदर प्रखंड के पतराटोली स्थित बिजली कार्यालय के पावर ग्रिड में स्थापित पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया है. वज्रपात की वजह से पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई. गुमला से आकर तकनीकी टीम ने ट्रांसफार्मर की जांच की. जिसमें ट्रांसफार्मर की खराबी की पुष्टि हुई. अब बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर राजनीतिक हस्तक्षेप की गुहार लगा रहे हैं. हालाकि अधिकारी खुलकर कुछ नहीं कह रहे, पर अधिकारियों का इशारा साफ है कि जब तक इस मामले में बात वरीय पदाधिकारियों तक पूरी जवाबदेही के साथ नहीं पहुंचती है, तब तक पावर ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सकता है.
बिजली उपभोक्ता हैं परेशान
पावर ट्रांसफार्मर नहीं रहने से शहरी क्षेत्र, सदर प्रखंड और रामपुर फीडर की बिजली को दो-दो घंटे लोड शेडिंग के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है. बरसात के महीने में तकनीकी खराबी आने और ऊपर से लोड शेडिंग ने बिजली उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है. ऑनलाइन क्लास करने वाले विद्यार्थी भी पावर कट से परेशान हैं. कभी मोबाइल धोखा दे जाता है तो कभी लैपटॉप, तो कभी बिजली. कुल मिलाकर यहां पर स्थिति उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है.