लोहरदगा: राजधानी एक्सप्रेस पिछले ढाई घंटे से भी ज्यादा समय से लोहरदगा रेलवे स्टेशन में खड़ी रही. यात्री ट्रेन में ही बैठे हुए हैं. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लोहरदगा आरपीएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ स्टेशन में गश्त करती रही. हालांकि यात्री इस बात को लेकर परेशान है कि पिछले ढाई घंटे से ट्रेन स्टेशन में क्यों खड़ी है. किसी भी स्टेशन पर एक मिनट के लिए भी ना रुकने वाली ट्रेन के इतने लंबे समय से स्टेशन पर खड़े होने के कारण यात्री परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा से रांची मेमू ट्रेन में गड़बड़ीः रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही रेलगाड़ी, यात्रियों को हुई परेशानी
किस्को मोड़ पर सबवे निर्माण की वजह से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर में 2 घंटे 38 मिनट तक खड़ी है. सबवे निर्माण के लिए 6 घंटे का पावर ब्लॉक था लेकिन इस काम में 9 घंटे 30 मिनट का समय लग गया. इस वजह से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर करीब तीन घंटे के लिए रोका गया था.
लोहरदगा टोरी रेल लाइन में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ के समीप सबवे का निर्माण कार्य रविवार की सुबह से किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य को शाम 5:00 बजे तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद थी. काम में देरी होने की वजह से देर रात तक निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका. ऐसे में रांची रेलवे स्टेशन से शाम 5:15 पर खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन लोहरदगा रेलवे स्टेशन में 5:55 से खड़ी रही. इसको लेकर ट्रेन के यात्री परेशान नजर आए. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के जवान मुस्तैद दिखे. काफी तेजी के साथ सबवे का निर्माण कार्य किया गया.
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बाहर परेशान खड़े यात्री