लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति ने आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्यालय और कामकाज को भी प्रभावित किया है. सरकारी कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मचारियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है, जिसके कारण विकास कार्य और सरकारी कामकाज भी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 299
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 299 पहुंच चुकी है, जिसमें से 186 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सरकारी कार्यालयों को भी चिंतित करने लगे हैं. डीसी कार्यालय परिसर में स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. यहां पर भी ताला लटका हुआ है.
नहीं आ रहे कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी
जिले के सरकारी कार्यालय में कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी नजर ही नहीं आ रहे हैं. डीसी कार्यालय परिसर स्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी का कार्यालय, खेल विभाग के पदाधिकारी का कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पदाधिकारियों के नहीं आने की वजह से सरकारी कामकाज पर असर पड़ रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि डीसी कार्यालय तक भी संक्रमण पहुंच चुका है. विगत दिन एक पदाधिकारी का ड्राइवर संक्रमित पाया गया था.