झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga News: उधारी में शराब नहीं मिली तो दुकान के सामने अपनी ही बाइक में लगा दी आग, हिरासत में युवक - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में नशे में धुत युवक का हंगामा देखने को मिला है. शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा इलाके में लड़के ने उधारी शराब ना मिलने पर हंगामा किया और दुकान के सामने खड़ी अपनी ही बाइक में आग लगा दी.

drunken youth set bike on fire in front of liquor shop In Lohardaga
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 25, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:16 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिला के सदर थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के सामने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा खूब देर तक चला. इसके बाद शराब के नशे में धुत लड़के ने दुकान के पास खड़ी अपनी ही मोटरसाइकिल में आग लगा दी. अचानक हुई इस घटना से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: रांची में एक वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

धू-धूकर जलने लगी मोटरसाइकिलः लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा में सोमवार देर शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने खूब हंगामा कर दिया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवक ने नशे की हालत में दुकान में पहुंचकर दुकानदार से उधार में आठ हजार रुपये की शराब मांगी थी. जब दुकानदार ने उसे शराब देने से मना किया तो युवक ने गुस्से में आकर दुकान के पास खड़ी अपनी ही बाइक में आग लगा दी. आग इतनी जबरदस्त तरीके से लगी थी कि उसके पास खड़ी दूसरी मोटरसाइकिल भी जलने लगी. यह देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई.

जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ वार्ड पार्षद कमलेश कुमार ने तत्काल मामले की जानकारी दमकल की टीम और सदर थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अग्निशमन विभाग की लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क किसी तर से काबू पा लिया. हिरासत में लिया गया युवक सदर थाना क्षेत्र के रघु टोली का रहने वाला बताया जा रहा है. शराब के नशे में युवक द्वारा किये गए हंगामे से काफी नुकसान हो सकता था लेकिन मौका रहते एक बड़ी अनहोनी को लोगों ने तत्परता दिखाते हुए टाल दिया.

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details