झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अस्पतालों में मरीजों की जान से खिलवाड़, यहां फर्जी डिग्री लेकर डॉक्टर कर रहे इलाज - फर्जी डिग्री

नर्सिंग होम और क्लिनिकों में इलाज के नाम पर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लोहरदगा में क्लिनिकल एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के कई निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है.

र्जी डिग्री लेकर डॉक्टर कर रहे इलाज

By

Published : Aug 6, 2019, 6:17 PM IST

लोहरदगा: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शंभू नाथ चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, डीडीएम, अस्पताल प्रबंधक सहित कई सदस्यों की टीम ने लोहरदगा के कई निजी अस्पतालों में छापेमारी कर वहां स्वास्थ्य व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की पड़ताल की.

देखें पूरी खबर


डॉक्टरों की डिग्री निकली फर्जी
छापेमारी के दौरान चौकानेवाले तथ्य निकलकर सामने आए हैं. डॉक्टरों की डिग्री तो आयुर्वेदिक चिकित्सा की है, लेकिन इलाज एलोपैथिक चिकित्सा का किया जा रहा है. यही नहीं ओपीडी रजिस्टर सहित कई आवश्यक कागजात भी नहीं मिले.


स्वास्थ्य विभाग भी हैरान
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जिंदगी के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है. उनका मानना है कि कमियां सभी अस्पतालों में हैं. डॉक्टरों की डिग्री ही जब फर्जी है तो वह इलाज भी वैसा करेंगे. जब डॉक्टरों से सवाल किया गया तो उन्होंने माफी मांगनी शुरू कर दी. फिलहाल इस छापेमारी से यह साफ हो गया कि डॉक्टरों के लिए मरीज सिर्फ पैसे कमाने का एक जरिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details