लोहरदगा: शहर के मिशन चौक की रहने वाली एमएलए कॉलेज की छात्रा दीक्षा साहू ने पूरे राज्य में इंटर कला में दूसरा स्थान प्राप्त कर लोहरदगा जिला का गौरवान्वित किया है. दीक्षा के पिता ओम प्रकाश साहू सब्जी व्यवसायी हैं. जबकि माता नीलम देवी गृहणी हैं. दीक्षा फिलहाल रांची में सीटीयू की परीक्षा में शामिल होने के लिए गई हुई थी. वह परीक्षा देने के बाद अपने बुआ के घर में थी. इसी दौरान उसे यह जानकारी मिली कि उसने इंटर कला में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सफलता से उसका पूरा परिवार काफी खुश है. दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
ये भी पढ़ें-JAC 12th Result 2023: जारी हुआ झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, धनबाद की कशिश परवीन ने आर्ट्स में लहराया परचम
दीक्षा को मिले हैं 465 अंक: व्यवसायी ओम प्रकाश साहू और नीलम देवी की पुत्री ने 465 अंक प्राप्त किए हैं. मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर महाविद्यालय लोहरदगा की आर्टस की छात्रा दीक्षा साहू ने 465 अंक लाकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. साथ ही लोहरदगा जिले में पहला स्थान हासिल करने का गौरव हासिल किया है.
दीक्षा बनना चाहती है आईएएस: दीक्षा की इस सफलता पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी रोजाना पांच-छह घंटे की पढ़ाई और अपने शिक्षकों से मिली शिक्षा, माता-पिता और अपनी दोस्त पायल से मिली प्रेरणा और सहयोग को दिया है. दीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफल होकर देश की सेवा करना चाहती है. दीक्षा की सफलता पर उसके माता-पिता भी काफी खुश हैं. दोनों कहते हैं कि दीक्षा जो कुछ भी बनना चाहती है, वह उसमें पूरा सहयोग करेंगे.