झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान, डीआईजी ने की समीक्षा - नक्सली अभियान

लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस बल सीआरपीएफ और सुरक्षा के अन्य बल के जवानों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी के निर्देश के बाद शुरू हुआ है. डीआईजी एवी होमकर ने लोहरदगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

Naxalite campaign in lohardaga
लोहरदगा पुलिस अधीक्षक

By

Published : Feb 29, 2020, 4:46 PM IST

लोहरदगा: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस बड़ा अभियान चला रही है. लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस बल सीआरपीएफ और सुरक्षा के अन्य बल के जवानों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी के निर्देश के बाद शुरू हुआ है. इस नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करने को लेकर शनिवार को डीआईजी एवी होमकर लोहरदगा पहुंचे.

देखिए पूरी खबर

पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

डीआईजी एवी होमकर ने लोहरदगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. डीआईजी ने लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. डीआईजी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बेहद सतर्कता के साथ काम करना है. लोहरदगा गुमला और लातेहार के क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान चलाना चुनौतीपूर्ण है. जंगली और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां पर सतर्कता के साथ अभियान चलाना है.

समन्वय के साथ काम करने का निर्देश

डीआईजी एवी होमकर ने पुलिस अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया है. डीआईजी ने कहा कि जो भी बचे हुए नक्सली हैं, उनके खिलाफ कारगर कार्रवाई को लेकर कदम उठाएं. जल्द ही इन क्षेत्रों से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देना है. सरकार की इन क्षेत्रों में पैनी नजर है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत भी आम लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करते हुए नक्सलियों के खिलाफ सूचनाएं एकत्रित करें. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें:रांचीः ऑड्रे हाउस में लगा पेंटिंग प्रदर्शनी, देशभर के पेंटर्स के बनाए पेंटिंग्स का आम लोग कर सकते हैं अवलोकन

डीआईजी ने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि पर रोक लगाने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाना चाहिए. जंगली क्षेत्रों में जो पुलिस के कैंप है, उन क्षेत्रों में भी लोगों को सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को सक्रिय रहना होगा. नक्सलियों की एक-एक गतिविधि पर नजर रखनी है. डीआईजी ने एसपी प्रियदर्शी आलोक को कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं. साफ तौर पर कहा है कि जल्द से जल्द इन क्षेत्रों से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details