लोहरदगा: झारखंड की 2 विधानसभा सीट बेरमो और दुमका में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस फिलहाल अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है. लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इन दोनों सीटों पर चुनाव को लेकर कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा. उन्होंने इतना जरूर कहा कि चुनाव में जो भी मजबूत प्रत्याशी होगा, पार्टी निश्चित रूप से उसकी मदद करेगी.
जब आएगी बात महागठबंधन की तब देखा जाएगा
लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद ने कहा कि फिलहाल इतना तो तय है कि इस चुनाव में पार्टी उसी प्रत्याशी का समर्थन करेगी जो जीतने की स्थिति में हो. इस बार का चुनाव दलगत स्थिति का चुनाव नहीं है, बल्कि चुनाव तो सांप्रदायिक पार्टियों को रोकने को लेकर है. उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक पार्टियों को रोकने को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल में नहीं दे सकते छूट, राज्य सरकार को चाहिए रेवेन्यू: रामेश्वर उरांव
आपसी सहमति के साथ करेंगे काम
पार्टी प्रत्याशी के सवाल पर सासंद ने कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर वह कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकते हैं. जब बात महागठबंधन की आएगी, तब देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में वह आपसी सहमति के साथ काम करेंगे. इस बार के चुनाव में सांप्रदायिक पार्टियों को रोकने को लेकर हमने मजबूती के साथ काम किया था. आगे भी कांग्रेस पार्टी इसी तरह से काम करती रहेगी. चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी की समीक्षा के बाद ही कोई भी फैसला लिया जाएगा.
सांप्रदायिक पार्टियों को रोकना उद्देश्य
दुमका और बेरमो में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि वह चुनाव मैदान में सांप्रदायिक पार्टियों को रोकने को लेकर उतरेंगे. जो भी प्रत्याशी उनकी ओर से जीतने की स्थिति में होगा, उसे ही समर्थन करेंगे. पार्टी उस प्रत्याशी का ही सहयोग करेगी. जब महागठबंधन की बात आएगी तब आगे देखा जाएगा.