लोहरदगा: देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के बाद कहीं उद्योग-धंधे बंद हो रहे हैं, तो कहीं मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया है. ऐसे में मजदूर अब काफी तेजी के साथ वापस अपने घर लौटने लगे हैं. लोहरदगा-रांची यात्री रेलगाड़ी के माध्यम से हर दिन सैकड़ों मजदूर वापस अपने गांव लौट रहे हैं. मजदूरों के लौटने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल टीम का गठन करते हुए रेलवे स्टेशन में प्रतिनियुक्त किया है. यह मेडिकल टीम दूसरे प्रदेश से आने वाले मजदूरों की कोरोना जांच को लेकर सैंपल ले रही है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान
हर दिन सैकड़ों मरीजों की हो रही जांच
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे प्रदेश से आने वाले मजदूरों की जांच को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन में एक मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस टीम में शामिल एमपीडब्ल्यू मजदूरों का सैंपल ले रहे हैं. हर दिन सैकड़ों मजदूरों की जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग बेहद सजगता के साथ मजदूरों का सैंपल लेकर जांच कर रहा है. इस बीच लोहरदगा रेलवे स्टेशन में गुरुवार को कुल 251 मजदूरों की जांच की गई. यह सैंपल जांच के लिए रांची के इटकी में भेजा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए जांच कर रही है. वहीं, जो लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं ऐसे मजदूरों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो प्रदेश से लौट रहे हैं.
लोहरदगा रेलवे स्टेशन के अलग-अलग गेट में मेडिकल टीम के सदस्य खड़े होकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनका कोरोना जांच को लेकर सैंपल ले रहे हैं. हालांकि जांच प्रक्रिया को लेकर कई यात्री संतुष्टि भी दिखाई नहीं दे रहे. यात्रियों की परेशानी यह है कि वह जांच रिपोर्ट के लिए इधर-उधर भागते फिर रहे हैं. कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को लेकर यात्री सवाल भी खड़े कर रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू का साफ तौर पर कहना है कि वह यात्रियों की जांच को लेकर पूरी सतर्कता दिखा रहे हैं.