झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - jharkhand news

लोहरदगा में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नदी में डूबने से हुई मौत

By

Published : May 31, 2019, 10:40 AM IST

लोहरदगा: जिले में कोयल नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी

जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी निवासी मकसूद खान का बेटा रेहान खान, बसीर अंसारी का बेटा फैजान अंसारी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए कोयल नदी गया हुआ था. जहां अचानक दोनों गहरे पानी में डूब गए. यह देख कर साथ में अन्य बच्चे भाग कर अपने घर पहुंचे. बच्चों ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-झारखंड क्रिकेट के स्टार शाहबाज नदीम पहुंचे धनबाद, बच्चों को दिए गेंदबाजी के टिप्स

ग्रामीणों की सहायता से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details