झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: खेत की सिंचाई करने गया था किसान, करंट लगने से हुई मौत

लोहरदगा में किसान सिंचाई करने गया हुआ था. इस दौरान उसे करंट लग गई. जिसकी वजह से किसान की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.

Death of farmer due to current in lohardaga
करंट से किसान की मौत

By

Published : May 23, 2020, 3:23 PM IST

लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे गांव निवासी बालचंद साहू की मौत करंट लगने से हो गई. बताया जा रहा है कि किसान बलचंद फसल पटवन के लिए खेत गया था. जिस दौरान मुड़ा स्थान पर खेत में बिजली मोटर से तार जोड़ते समय करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

घटना के समय साथ था बेटा

घटना के समय किसान का 8 वर्षीय पुत्र उमेश भी साथ में था. उमेश को समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या. उसने शोर मचाया. उमेश के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने किसान को बिजली के तार से अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार, 33 करोड़ का है घोटाला

घटना के बाद कैरो थाना पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रतन खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details