गर्लफ्रेंड को घर लेकर आया था युवक, जाने के बाद पेड़ से लटकती मिली लाश - Jharkhand news
सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु गांव में आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला है (Dead body of young man found hanging from tree). मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु गांव में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है (Dead body of young man found hanging from tree). सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में युवक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्रेमिका को लेकर आया था घर:जानकारी के अनुसार, भौका पाहन के पुत्र गणेश उरांव शव पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि गणेश खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच कुछ लोग आम के पेड़ की तरफ गए तो वहां उसका शव लटका हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि गणेश अपनी प्रेमिका को लेकर घर आया था. दो साल के दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान उसकी प्रेमिका वापस चली गई थी. जिसके बाद से उसकी प्रेमिका के बारे में भी जानकारी नहीं मिली है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं कह रही है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है और वे दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है.