लोहरदगा:जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांगुपारा हड़ियाटोली गांव में कुआं से महिला का शव बरामद किया गया. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया है.
जानकारी के अनुसार गांगुपारा हड़ियाटोली निवासी विश्वनाथ प्रजापति की पत्नी प्रमिला देवी अपने घर से गांव के कोपी दोन की ओर गई थी. इसी दौरान काफी बारिश भी हुई थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. काफी देर तक प्रमिला के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में उसका शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया.