झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में कुएं से मिला युवक का शव, गला रेतकर की गई है हत्या - लोहरदगा में शव मिलने की खबरें

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित एक कुआं से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव लगभग एक सप्ताह पुराना है. स्पष्ट तौर पर प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. पुलिस शव की शिनाख्त और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस हत्यारों तक पहुंचने को लेकर साक्ष्य एकत्रित कर रही है.

dead-body
कुएं से मिला युवक का शव

By

Published : Oct 24, 2020, 4:20 PM IST

लोहरदगा : लोहरदगा में कुआं में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. जो शव बरामद हुआ है, उसके गले में धारदार हथियार से काटे जाने का निशान है. सीने में भी चोट के निशान हैं. स्पष्ट तौर पर हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.

देखें पूरी खबर

जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरौली मिनियाखाड़ा गांव के पास कुछ ग्रामीण मवेशियों को लेकर चरवाही के लिए गए हुए थे. ग्रामीणों ने गांव में स्थित रजिस्ट्रार बागान में कुएं में एक शव देखकर तत्काल मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का और कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव मौके पर पहुंचे. कुडू थाने में 15 अक्टूबर को एक युवक के लापता होने को लेकर सनहा दर्ज कराया गया था. कुडू थाना पुलिस लापता युवक के परिजनों को लेकर शव की पहचान कराने के लिए पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा में पुलिस करेगी बंद घरों की निगरानी, व्हाट्सएप से भी दे सकते हैं सूचना

हालांकि लापता युवक के परिजनों ने शव की पहचान नहीं की. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव के गले में काटे जाने का निशान है. जबकि सीने में जख्म के निशान हैं. पुलिस को संदेह है कि पहले गोली मारी गई है, उसके बाद गला रेतकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर गांव में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details