झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: जंगल में मिला अधजले वृद्ध का शव, जंगल के आग में जलने की आशंका - Police engaged in investigation

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में स्थित जंगल से फिर एक अधजले वृद्ध का शव मिला है. यह शव उसी जंगल में मिला है, जहां 24 घंटे पहले एक युवक का भी शव मिला था. बताया जा रहा है कि जंगल में आग लगी थी, आग बुझने पर दोनों ही शव बरामद की किया गया है.

लोहरदगा
जंगल से मिला वृद्ध का शव

By

Published : Apr 1, 2021, 7:22 PM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में स्थित जंगल से फिर एक अधजले वृद्ध का शव मिला है. यह शव उसी जंगल में मिला है, जहां 24 घंटे पहले एक युवक का भी शव मिला था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस वृद्ध का शव बरामद की है, वह वृद्ध विशु शिकार खेलने के लिए ग्रामीणों के साथ जंगल में गया था.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में अनोखे अंदाज में मना महिला दिवस, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत

जंगल से 48 घंटे में बरामद हुई दो शव
कुडू थाना क्षेत्र के तान जंगल से पिछले 48 घंटे में दो अधजले शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने पहले लक्ष्मी उरांव नाम के युवक का शव बरामद किया था. वहीं, गुरुवार को धौंधे उरांव नाम के वृद्ध का शव बरामद किया गया. जंगल से दो दिनों में दो अधजले शव मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जंगल में महुआ चुनने को लेकर लगाई गई आग की चपेट में वृद्ध और युवक आ गया, जिससे मौत हुई है. हालांकि इसकी जांच और सही तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

जंगल में लगी थी आग
पिछले 48 घंटे में जंगल से दो शव बरामद किया गया है. पहला शव बुधवार को एक युवक और गुरुवार को दूसरा शव वृद्ध का मिला है. बताया जा रहा है कि जंगल में आग लगी थी, आग बुझने पर दोनों ही शव बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details