झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अज्ञात युवक का संदिग्ध शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - लोहरदगा क्राइम न्यूज

लोहरदगा में एक युवक का शव संदेहास्पद अवस्था में बरामद हुआ है. शव कुएं में लगे बिजली पोल में झूलता मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Dead body found in suspicious condition in lohardaga
सेन्हा थाना

By

Published : May 17, 2021, 2:59 PM IST

लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा जितिया टोली गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव कुएं के अंदर फांसी के फंदे से झूलता मिला. शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: कुएं में मिला होम केयरटेकर का शव, जांच में जुटी पुलिस

युवक का शव जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा जितिया टोली गांव में बुधमन उरांव के कुएं में बरामद हुआ है. शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. यह मामला संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही है. आसपास के गांव के ग्रामीणों की सहायता से शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details