झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: फंदे से झूलता मिला महिला का शव, परिवार में मातम - अलोदी गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या

लोहरदगा के अलौदी गांव में एक महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला कुछ दिनों से मानसिक दबाव में थी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लोहरदगा: फंदे से झूलता मिला महिला का शव
dead body found in alodi village of lohardaga

By

Published : May 30, 2020, 12:58 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत अलौदी गांव में एक महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

शराब का अत्यधिक सेवन

बताया जा रहा है कि अलौदी गांव निवासी रूपेश उरांव की शादी जीतमनी उरांव के साथ 3 साल पहले हुई थी. रूपेश शराब का अत्यधिक सेवन करता था, जिस वजह से शादी के समय से ही दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. इसी बात को लेकर जीतमनी मानसिक तनाव में रहती थी. कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच शराब पीने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें-बीमार होने पर फिलहाल न करें ट्रेनों से यात्रा, रांची रेल मंडल ने जारी किया जागरुकता संदेश

मामाले की जांच शुरू

इसी बीच जीतमनी ने शुक्रवार को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. जब वो घर वापस लौटे तो जीतमनी को फांसी के फंदे से झूलता पाया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details