झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः बच्चों के बीच पहुंची डीसी, जाना शिक्षा व्यवस्था का हाल - डीसी आकांक्षा रंजन ने अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया

लोहरदगा में शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने के लिए डीसी आकांक्षा रंजन ने अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और साथ ही उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं, पाठ्यकम और अन्य विषयों की जानकारी ली.

DC Akanksha Ranjan met children
डीसी आकांक्षा रंजन ने की बच्चों से मुलाकात

By

Published : Feb 11, 2020, 6:47 PM IST

लोहरदगा:जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने के लिए डीसी आकांक्षा रंजन ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और साथ ही उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं, पाठ्यकम और अन्य विषयों की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पहल: सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी, चंद घंटों में बुजुर्ग का हुआ काम


बेहतर शैक्षणिक वातावरण को करें स्थापित
डीसी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज की तस्वीर को बदलें. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को लेकर अभिभावक और शिक्षक समन्वय के साथ काम करे. सभी स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखें, शिक्षक समय पर स्कूल आए और बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाएं और एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण स्थापित करें.

बच्चों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
निरीक्षण के दौरान डीसी ने बालिका मध्य विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय थाना टोली का जायजा लिया और कहा कि बच्चों के शिक्षा, विकास के साथ-साथ उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए, उन्हें बेहतर ढंग से शिक्षा देनी है. साथ ही साथ शिक्षकों को चेताया कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नही करें, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details