लोहरदगा: जिले में एक किसान सरकार की योजना के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हुआ है. किसान को महज एक लाख रुपए में ट्रैक्टर मिलने का लालच साइबर ठग ने दिया था, जिसके बाद किसान ने 58 हजार रुपए अलग-अलग डेट में ठग के खाते में डाल दिए. जब तक किसान को ठगी का अहसास होता, तब तक वह अपने पैसे गंवा चुका था.
थाने में आवेदन देकर लगाई मदद की गुहार
जिले के सेन्हा में युवक साइबर ठगी का शिकार हुआ है. एक लाख रुपए में ट्रैक्टर मिलने के लालच में किसान युवक साइबर अपराधी के झांसे में आ गया. इसके बाद उसने ठग के बैंक खाते में अलग-अलग दिन कुल 58 हजार रुपए डाल दिए, जब तक किसान युवक को ठगे जाने का अहसास हुआ, तब तक वह अपने 58 हजार रुपए गवां चुका था. मामले को लेकर अब किसान ने सेन्हा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है.
लोहरदगाः सरकार की योजना के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हुआ किसान, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
लोहरदगा जिले के सेन्हा में साइबर ठगों ने एक युवा किसान को अपना निशाना बनाया है. किसान को एक लाख रुपए में सरकार की योजना के तहत ट्रैक्टर दिए जाने का झांसा देकर उससे 58 हजार रुपए ठग लिए, जिसके बाद किसान ने पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-रांची: लूटकांड की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 1.72 लाख रुपये समेत हथियार बरामद
गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख रुपए में ट्रैक्टर
सरकार के गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख रुपए में ट्रैक्टर दिए जाने की लालच दे कर ठगी की गई है. सेन्हा थाना क्षेत्र के साके गांव निवासी महली टाना भगत के पुत्र रंजीत टाना भगत को साइबर अपराधी ने उसके मोबाइल पर फोन कर कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख रुपए में ट्रैक्टर मिल रहा है. इसके लिए उसका चयन किया गया है. साइबर अपराधी ने अपने आप को योजना के अधिकारी के रूप में परिचय देते हुए रांची से फोन करने की बात कही. ट्रैक्टर लेने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई के लिए पैसे जमा करने होंगे. इसके बाद रंजीत ठग के झांसे में आ गया, उसने ठग के कहे अनुसार उसके खाते में क्रमश 7 जुलाई को 22 हजार 500 रुपए और आठ जुलाई को 35 हजार 500 रुपए जमा कर दिए. इसके बाद भी जब ठग ने रंजीत से 35 हजार रुपए की मांग की गई तो उसे संदेह हुआ. रंजीत ने सेन्हा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने और पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है.