झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः सूनी पड़ी हैं राखियों की दुकानें, दुकानदार कर रहे ग्राहकों का इंतजार - राखी त्योहार पर कोरोना का कहर

कोरोना वायरस के कारण लोहरदगा में राखियों का बाजार बिल्कुल मंद पड़ा हुआ है. दुकानदार राखियाें की दुकानें सजाकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बार संक्रमण के कारण लोगों में उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है.

rakhi shop in lohardaga.
राखी की दुकान.

By

Published : Jul 31, 2020, 6:30 PM IST

लोहरदगा: सावन पूर्णिमा के दिन भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं, लेकिन इस बार कोरोना ने त्योहार पर भी कहर बरपाया है. इस बार राखियों की दुकानें तो सजी हैं, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए ग्राहक सीमित संख्या में आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर.

कोरोना के कारण राखियों की मांग नहीं
जिले में हर साल एक अनुमान के मुताबिक लगभग 25 लाख रुपये के राखी का कारोबार होता है. इसके लिए राखियां रांची, कोलकाता, दिल्ली आदि स्थानों से मंगाई जाती हैं. बिहार के गया से भी राखियां तैयार करने के लिए कच्चा माल मंगाने का काम लोग करते हैं. इस बार कोरोना वायरस का असर ऐसा हुआ कि राखियों की मांग ही बिल्कुल नजर नहीं आ रही है, जबकि रक्षाबंधन के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचा हुआ है. बहनें दूरदराज रहने वाले अपने भाइयों के लिए कुरियर और डाक के माध्यम से राखी भेजने का काम करती थीं. इस बार वह उत्साह भी दिखाई नहीं दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-48 घंटे की रिमांड पर गैंगस्टर अमन साव, AK-47 बरामदगी की कोशिश में पुलिस

गिने-चुने लोग ही खरीदने आते हैं राखी
कोरोना संक्रमण की वजह से शहर के ज्यादातर इलाकों को सील कर दिया गया है. कुछ एक बफर जोन में गिनती की दुकानें खुली हुई हैं. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दुकानदारों ने इस बार नई राखियां भी नहीं मंगाई. पिछले साल की बची हुई राखियों को ही बेचने की कोशिश कर रहे हैं. यह राखियां भी नहीं बिक पा रही हैं. फिर भी बाजार में 5 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखी उपलब्ध हैं. राखियों के खरीदार नजर नहीं आ रहे हैं. गिने-चुने लोग ही राखियां खरीदने के लिए पहुंचते हैं. दुकानदारों के चेहरे पर चिंता का भाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details