लोहरदगा: जिले में स्थिति की समीक्षा के उपरांत जिला प्रशासन ने रविवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में कर्फ्यू को लेकर अलग-अलग निर्देश जारी किए गए थे. इसके तहत शहरी क्षेत्र में सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई.
वहीं, ग्रामीण इलाकों में लोहरदगा प्रखंड को छोड़कर शेष छह प्रखंडों के लिए कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया, हालांकि इस दौरान धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी रही. लोगों को प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए. शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील के दौरान भी सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद रहे.
ये भी देखें-रांची: 'राज्य के सबसे अव्वल स्कूल के परीक्षार्थियों से जाने कैसे पहुंचेंगे टॉप पर'!
जिले में चप्पे-चप्पे पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात थे. लोगों को अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगाने को कहा गया था. लोहरदगा में जनजीवन को सामान्य बनाने को लेकर प्रशासन सहयोग कर रही है, रविवार को शहर की ज्यादातर दुकानें खुली है. जनजीवन अब धीरे-धीरे सामान्य हो चला है.
सोमवार से स्थिति के और भी ज्यादा सामान्य होने की उम्मीद है. स्कूल-कॉलेजों और सरकारी कार्यालय के खुलने से हालात पहले से काफी बेहतर हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र में दिन के समय कर्फ्यू हटाए जाने के बावजूद सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई है. जिला प्रशासन की ओर से एसआईटी के माध्यम से दोषियों पर कार्यवाही को भी तेज कर दिया गया है. अब तक 34 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ चल रही है. इसके अलावा 97 लोगों पर निषेधाज्ञा की कार्रवाई के तहत बंध पत्र भरवाया गया है.