झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: अपराधियों ने क्रशर कर्मियों को पीटा, मांगे पांच लाख

लोहरदगा में एक बार फिर अपराधियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमण की परेशानियों के बीच अपराधियों ने क्रशर में आधा दर्जन लोगों की पिटाई की है और रंगदारी के रूप में पांच लाख रूपए मांगे हैं.

क्रेशर प्लांट
क्रेशर प्लांट

By

Published : Aug 10, 2020, 6:29 PM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू गांव स्थित क्रशर में तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान अपराधियों ने क्रशर के मुंशी राजीव सहित हाईवा ड्राइवर और करीब आधा दर्जन कर्मियों की जमकर पिटाई की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार अपराधी 3 की संख्या में थे. तीनों ही अपराधियों के पास हथियार थे. अपराधियों ने सबसे पहले क्रशर में मौजूद हाईवा के चालकों, क्रशर के मुंशी राजीव और क्रशर के कर्मियों की पिटाई कर दी. इसके बाद अपराधियों ने 5 लाख रूपए रंगदारी की मांग की. जिस पर कर्मियों ने रुपए नहीं होने की बात कही तो अपराधी और भी गुस्सा हो गए और कर्मियों की भी जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-दम घुटने से 6 लोगों की मौत के बाद कराया गया पोस्टमार्टम, परिजनों को सौंपा शव

चालकों को बनाया निशाना

पिटाई से घायल राजीव बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद अपराधियों ने वहां मौजूद वाहन चालकों को निशाना बनाया और उनकी भी पिटाई की. मुंशी समेत वाहन चालकों की पिटाई के बाद अपराधी क्रेशर संचालक के लिए संदेश देते हुए 5 लाख रुपए देने को कहा. रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर वहां से निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details