लोहरदगा: लघु खनिज का अवैध कारोबार करने वाले लोगों का हौसला कुछ ऐसा बुलंद है कि अब ऐसे लोग अधिकारियों को ही धमकी दे रहे हैं. अवैध खनन और परिवहन के साथ-साथ अवैध रूप से क्रशर संचालन को रोकने के लिए गई हुई टीम को धमकी दी गई. इस बात को लेकर टीम ने उपायुक्त को भी जानकारी देते हुए पूरी स्थिति से अवगत कराया है.
लोहरदगा में अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद, छापेमारी करने गई टीम को धमकाया - लोहरदगा में अवैध क्रशर संचालक
लोहरदगा में अवैध रूप से क्रशर संचालन को लेकर छापेमारी के दौरान जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन को धमकी दी गई. इसको लेकर भोला हरिजन ने विभाग के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया है.
![लोहरदगा में अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद, छापेमारी करने गई टीम को धमकाया Crusher operator threatens raiding team in lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7665543-486-7665543-1592463739288.jpg)
लोहरदगा में अवैध कारोबार
जानकारी देते खनन पदाधिकारी भोला हरिजन
ये भी पढ़ें:गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी
इस मामले को लेकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने विभाग के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया है. सरकार के निर्देशानुसार छापेमारी और कार्रवाई को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें धमकी देकर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है.