लोहरदगा:जिले में लगातार दूसरे दिन लैंडमाइंस विस्फोट का घटना हुआ है. इस घटना में सीआरपीएफ 158 बटालियन का जवान अभिजीत उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. अभिजीत उरांव का बायां पैर विस्फोट में उड़ गया है. घायल जवान को सीआरपीएफ के जवानों की ओर से तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने घायल जवान का प्राथमिक उपचार किया.
गंभीर रूप से घायल जवान
बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत केकरांग झरना के समीप डहू झरिया जंगल में मंगलवार को लकड़ी चुनने के लिए गई हुई बगडू थाना क्षेत्र के पतगच्छा गांव की महिलाएं और किशोरी लैंडमाइंस विस्फोट की चपेट में आ गई थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बुधवार को सीआरपीएफ के जवान उस क्षेत्र में सर्च अभियान में निकले हुए थे. अभियान को लेकर जंगल में आरओपी लगाया जा रहा था. इसी दौरान लैंडमाइंस की चपेट में सीआरपीएफ का जवान अभिजीत उरांव आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः इंटरलॉकिंग के कारण टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानिए प्रभावित ट्रेनों का पूरा ब्यौरा
सीआरपीएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा
विस्फोट होने के साथ ही सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. बेहद सतर्कता के साथ अभिजीत उरांव को जंगल से निकालकर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार, अधिकारी और जवान सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद घायल जवान को तत्काल एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से रांची ले जाया गया है.
नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज
घटना की सूचना मिलने पर रांची जा रहे लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक भी तत्काल लौट आए. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को लेकर अधिकारी और जवानों को निर्देश जारी किए हैं. लगातार दूसरे दिन लैंडमाइंस विस्फोट की घटना से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बता दें कि लोहरदगा जिले में लगातार दूसरे दिन लैंडमाइंस विस्फोट की घटना हुई है.