लोहरदगा: जिले में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती होती है. यहां से सब्जियां कोलकाता, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में भेजी जाती है. सब्जियों की खेती के साथ कई किसान जुड़े हुए हैं. उनके लिए जीविकोपार्जन के साथ-साथ सपनों को पूरा करने का भी एक माध्यम सब्जियों की खेती है. लोहरदगा जिले में बीती रात हुई बारिश और ओलापात की वजह से लाखों रुपए की सब्जियां बर्बाद हो गई. फसल के साथ-साथ पूंजी भी डूब जाने के कारण किसान आर्थिक रूप से काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं. किसानों पर प्रकृति का कहर टूटा है.
यह भी पढ़ें:Lohardaga News: क्यों ग्रामीणों को छोड़ना पड़ता है अपना घर, जानिए लोहरदगा के इस पंचायत की परेशानी
खरबूज, तरबूज, लौकी सब हो गई बर्बाद:बारिश, हवा और ओलापात ने सब्जियों की फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. कई किसानों ने 20 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में सब्जियों की खेती की थी. जबकि कई किसानों ने एक एकड़ से लेकर पांच एकड़ तक में खेती करते हुए इस बार बेहतर पैदावार की उम्मीद की थी. सब्जियां और तरबूज, खरबूज लगभग तैयार हो चुके थे और बिक्री के लिए बाजार में भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच प्रकृति का कहर फसल पर टूट पड़ा. खरबूज, तरबूज, करेला, लौकी सब कुछ बर्बाद हो गया.
दो किसानों की 20 एकड़ में लगी हुई लगभग 30 लाख रुपये की फसल बर्बाद: सेन्हा प्रखंड के एकागुड़ी में खेती करने वाले युवा किसान राजकिशोर महतो और सचिन महतो की 20 एकड़ में लगी हुई लगभग 30 लाख रुपये की फसल बर्बाद हो गई. उन्होंने लगभग 8 एकड़ में तो सिर्फ खरबूज की खेती की थी. रमजान के महीने में अच्छी पैदावार और कीमत मिलने की उम्मीद थी. ऐसे में इतनी जबरदस्त ओलापात हुई कि सब्जियों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. इनकी पूंजी तक डूब चुकी है. इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भी कई किसानों के साथ ऐसा ही हुआ है. किसान पूरी तरह से मायूस नजर आ रहे हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अब उनका क्या होगा. विभाग की ओर से भी इस बारे में कोई गाइडलाइन उन्हें नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें:Lohardaga News: खुशखबरी! शूटिंग की ट्रेनिंग के लिए अब नहीं जाना होगा दूर, एक से बढ़कर एक बंदूकों से लैस होगा लोहरदगा का सेंटर
सरकारी प्रावधान के अनुसार भी फसल बीमा की सुविधा सब्जियों की खेती के लिए उपलब्ध नही है. ऐसे में किसानों के सामने बहुत अधिक विकल्प नहीं रह जा रहा है. किसान मानसिक और आर्थिक रूप से काफी ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे हैं. सब्जियों की फसल बर्बाद होने से उन्हें सीधा-सीधा नुकसान हुआ है.