लोहरदगा: जिले के कल्हेपाट गांव निवासी साजिद अंसारी ने अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ी की थी, जिसे अज्ञात अपराधियों ने पहले तो चुरा लिया, उसके बाद सेन्हा थाना क्षेत्र के जगन ढोढहा पुल के पास ले जाकर फूंक दिया. वाहन मालिक ने घर के बाहर जब मोटरसाइकिल नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की. इसी बीच किसी ने बताया कि मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई है. घटना के बाद वाहन मालिक काफी हैरान हैं.
लोहरदगा में अपराधियों ने बाइक चोरी कर किया आग के हवाले, तफ्तीश में जुटी पुलिस - मोटरसाइकिल जलकर खाक
लोहरदगा के कल्हेपाट गांव निवासी साजिद अंसारी की बाइक को अज्ञात अपराधियों ने चुरा लिया और कुछ दूर ले जाकर आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
लोहरदगा में बाइक चोरी
इसे भी पढे़ं: लोहरदगाः पीएलएफआई का जोनल कमांडर गिरफ्तार, हथियार भी हुए बरामद
मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.