लोहरदगा:लोहरदगा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी लगातार क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम को बंद करा दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा उपलब्ध करा कर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा. वहीं घटना को लेकर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में दहशत व्याप्त है.
ये भी पढे़ं-Maoists in Lorhadaga: लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार, जंगल में घेराबंदी कर की कार्रवाई
दो करोड़ 48 लाख रुपए की लागत हो रहा निर्माण कार्यःलोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में घाटा पाली पथ का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के माध्यम से दो करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है. योजना के तहत सड़क का कालीकरण और पीसीसीकरण किया जा रहा है.
तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर काम बंद कराया: जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कार्य स्थल पर तीन नकाबपोश अपराधी मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट में काला कपड़ा बांधकर पाली गांव के समीप पहुंच गए. अपराधियों ने कार्य में लगे जेसीबी ऑपरेटर चैनपुर निवासी गोवर्धन बड़ाइक और डुमरी निवासी भदेश उरांव को हथियार के बल पर गाड़ी से नीचे उतरने की बात कही. इसके बाद अपराधियों ने काम बंद करने को कहा. अपराधियों ने कहा कि जब तक ठेकेदार से बात नहीं होती है, तब तक काम शुरू नहीं करना है.
मजदूरों और कर्मियों का फोन छीन कर हुए फरार, जेसीबी मशीन में आग लगाने की धमकीः इसके बाद कार्यस्थल पर काम कर रहे जेसीबी ऑपरेटर गोवर्धन बड़ाईक, भदेश उरांव, पिंटू पासवान, प्रदीप मांझी और रंजीत कुमार चंद्रवंशी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. अपराधियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा देने की भी धमकी दी है. वहीं अपराधियों के डर से मजदूरों ने काम बंद कर दिया.
संवेदक और मजदूरों ने की पुलिस से शिकायतःइधर, घटना के बाद संवेदक और मजदूरों ने मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने योजना स्थल पर पहुंच कर जेसीबी मशीन को सेन्हा थाना में लाकर सुरक्षित रख दिया. इसके बाद मजदूरों को सुरक्षा का भरोसा दिलाकर फिर से मशीन को योजना स्थल पर भेज दिया है. हालांकि अब तक मामले को लेकर मजदूरों में दहशत व्याप्त है.