झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने फिर दिया दुस्साहस का परिचय, दो ट्रकों में लगाई आग - jharkhand news

लोहरदगा में फिर एक बार दो ट्रकों में आग लगाकर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है. इस घटना में एक ट्रक पूरी तरह से जल गया, जबकि दूसरे ट्रक को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

अपराधियों ने दो ट्रकों में लगाई आग
Criminals set fire two trucks in Lohardaga

By

Published : Dec 30, 2019, 10:54 PM IST

लोहरदगा:जिले में अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय दिया है. यहां अपराधियों ने दो ट्रकों में आग लगा दी है. इस घटना में एक ट्रक पूरी तरह से जल गया, जबकि दूसरे ट्रक को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

देखें पूरा वीडियो

बॉक्साइट माइंस के बंद रहने की वजह से हुई घटना
घटना की जानकारी मिलने के बाद बगडू थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर ट्रक के मालिक दिनेश कुमार अग्रवाल ने बगडू थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि बॉक्साइट माइंस के बंद रहने की वजह से उपर हिसरी में कयूम अंसारी के घर के समीप दो ट्रक खड़े थे, जिसमें से एक ट्रक दिनेश कुमार अग्रवाल का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा ट्रक ईदुल अंसारी का है.

पूरी तरह जल गया ट्रक
अज्ञात अपराधियों ने ट्रक के नीचे पुआल डालकर आग लगा दी, जिससे दिनेश कुमार अग्रवाल का ट्रक पूरी तरह से जल गया, जबकि वहीं पास में खड़ा ईदुल अंसारी का ट्रक भी आंशिक रूप से जला है. आसपास के लोगों को मामले की जानकारी होने के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, सूचना पाकर बगडू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह घटना को अपराधिक या आपसी रंजिश है, इस पर जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details